0
Shares
Various youth from marginalised communities in UP speak about how the lockdown has adversely affected them. From education to health to employment to ration, almost all the basics that are essential for one’s survival have been shaken and overlooked by the government.
कैसे लॉकडाउन ने हाशिया के समाज के उत्तर प्रदेश के नौजवानों की जिंदगियों को हिला दिया है। शिक्षा, रोज़गार और स्वास्थ्य जैसी निम्न चीज़ें भी हिल गई हैं और लोगों तक सरकारी सुविधाएँ नहीं पहुँच रही हैं। सरकार अभी तक लोगों तक निम्न सुविधाएँ नहीं पहुँचा पा रही हैं।