चलचित्र अभियान का ख़याल 2013 के दंगों के बाद आया था जब हमें यह एहसास हुआ कि कैसे सोशल मीडिया (और मुख्य धारा की मीडिया के कुछ अंश भी) दंगे भड़काने और माहौल ख़राब करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई लोगों को एक वैकल्पिक मीडिया की ज़रूरत महसूस हुई जो लोगों के असली मुद्दे उठा सके। चलचित्र अभियान उस ज़रूरत से पैदा हुआ। टीम- आर्यन महट्टा, राहुल शेरवाल, सना आमिर, शाक़ीब यामीन रंगरेज़, विशाल स्टोन्वॉल
चलचित्र अभियान की टीम पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहर–शहर और गांव–गांव में सिनेमा को लोगों तक लेकर जा रहा हैं। चलचित्र अभियान लगातार अलग –अलग मुद्दों को लेकर गांवों और शहरों फिल्मों को स्क्रीनिंग कर रहा हैं। टीम-विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़, मोहम्मद सवेज़ चौहान, अनस अली,
रूस और युक्रेन के बीच जंग होने की वजह से युक्रेन में पढ़ाई करने वाले भारतीय बच्चों को युक्रेन से वापस अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर वापस आना पड़ा। छात्रों का कहना है कि अब हमारे भविष्य का क्या होगा? चलचित्र अभियान ने युक्रेन से वापस आए छात्रों से बात की। छात्रों का कहना है कि हम बहुत मुश्किल से वहां से निकल कर आए हैं, वह समय हम दोबारा याद नहीं करना चाहते हैं। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़, राशीदा अख्तर सिद्दीकी
भूमि अधिग्रहण के तहत ज़िला शामली के बलवा गांव में किसानों से उनकी ज़मीन ले गई थी । किसानों का कहना हैं कि सरकार ने हमारी ज़मीन का मुआवज़ा अभी तक नहीं दिया हैं और जबरदस्ती से हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं । चलचित्र अभियान की रिपोर्ट। टीम- मोहद सावेज़ चौहान, अविनाश, दीपक, आयन
उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं और 30 मार्च को दोपहर दो बजे 12वी कक्षा का अंग्रेजी का पेपर होने वाला था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसे रद्द कर दिया गया, क्योंकि पेपर लीक हो गया था।बोर्ड ने राज्य के 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर कैंसल कर दिया है। चलचित्र अभियान ने ज़िला शामली के कुछ छात्रों से बात की उनका कहना हैं कि पेपर लीक होने की वजह से हमे बहुत दिक्कत हुई है। चलचित्र आभियान को रिपोर्ट। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़
उत्तर प्रदेश मे ज़िला शामली के चौसाना गाँव मे बिजली के तारों की चपेट मे आने से एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई l गाँव वालों का आरोप है की बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है समय से लाइन की तारों का बदलाव नही किया गया जिसकी से यह घटना हुई है l ग्रामीणो ने मुआवज़े की माँग की है l चलचित्र अभियान की ग्राउंड रिपोर्ट l टीम- विशाल स्टोनवॉल, रशीदा अख्तर सिद्दीकी, शाकिब यामीन रंगरेज़
2011 की जनगणना के मुताबिक देशभर में 17.7 लाख लोग बेघर हैं. कई बार केंद्र और राज्य सरकारें इन तथ्यों की अनदेखी करती हैं | भारत में 24.88 करोड़ लोगों के पास अपना घर है। जिसमें से 20.24 करोड़ लोग हिंदू हैं। 3.12 करोड़ उनमें से मुस्लिम हैं और इसाईयों की संख्या 63 लाख है। वहीं, 41 लाख सिख और 19 लाख जैन अपने घरों के मालिक हैं। मोदी सरकार ने 2022 तक हर किसी को अपना घर देने का वादा किया है जो इन आंकड़ों को देखते हुए पूरा होता नहीं दिख रहा। चलचित्र अभियान की रिपोर्ट। टीम-विशाल स्टोनवाल, मोहद सावेज़ चौहान, अनस अली
चलचित्र अभियान की टीम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज़मगढ़ जिले की सगड़ी विधानसभा सीट की जनता से चुनावी चर्चा की । सगड़ी विधानसभा सीट की जनता का कहना हैं कि भाजपा सभी कामों में विफल रही हैं । इस बार हम भाजपा को नहीं चाहते हैं । चलचित्र अभियान टीम की रिपोर्ट। टीम- मोहम्मद सावेज चौहान, नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, अलनवाज आलम
चलचित्र अभियान की टीम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आजमगढ़ जिले की निज़ामाबाद सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार राजीव यादव से चुनावी चर्चा की । राजीव यादव की पहचान किसानों, अल्पसंख्यकों, मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक अधिकारों से लेकर आतंकी मामले में गिरफ्तार लोगों की रिहाई की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारी की है । राजीव यादव ने रिहाई मंच के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन किया। इसके चलते अदालत ने आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तार कई युवाओं को बाइज्जत बरी किया। राजीव का कहना है कि कहीं भी जाने पर लोग हमें उसी नजर से देखते थे , उसी से जुड़े सवाल करते थे। इसीलिए मैंने निज़ामाबाद को अपना चुनाव क्षेत्र चुना है । चलचित्र अभियान टीम की रिपोर्ट। टीम- मोहम्मद सावेज चौहान, नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, अलनवाज आलम
चलचित्र अभियान की टीम ने 28 फ़रवरी 2022 को आज़मगढ़ ज़िले की सगड़ी विधानसभा के पहाड़पुर गांव में जनता से चुनाव को लेकर बात-चीत करी। जिसमे महिलाओं का कहना है कि महँगाई ने हमारी कमर तोड़ दी है । किसानों का भी नुकसान हुआ है और किसान आवारा पशुओं की समस्या से बहुत परेशान है। इस बार सत्ता बदलना चाहते है । चलचित्र अभियान की रिपोर्ट । टीम- मोहम्मद सावेज चौहान, नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, अलनवाज आलम
दिनांक 26 फ़रवरी 2022 को पिपराइच विधानसभा में सपा नेता अखिलेश यादव ने जनसभा की। चलचित्र अभियान ने जनसभा में आये यूपी B.Ed TET के दावेदारों से बात करी। ये लोग पिछले कई सालों से नियुक्ति ना होने के कारण बेरोज़गार घूम रहे हैं। योगी सरकार ने इन लोगो से वादा किया था कि उन्हें नियुक्त किया जाएगा लेकिन आज तक उन्हें केवल आश्वासन ही दिया गया। उनका कहना है कि 2017 में कमल का फूल उनकी सबसे बड़ी भूल थी। चलचित्र अभियान और गोरखपुर न्यूज़ लाइन की रिपोर्ट । टीम- मोहम्मद सावेज चौहान, मनोज सिंह, नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, अलनवाज आलम