चलचित्र अभियान का ख़याल 2013 के दंगों के बाद आया था जब हमें यह एहसास हुआ कि कैसे सोशल मीडिया (और मुख्य धारा की मीडिया के कुछ अंश भी) दंगे भड़काने और माहौल ख़राब करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई लोगों को एक वैकल्पिक मीडिया की ज़रूरत महसूस हुई जो लोगों के असली मुद्दे उठा सके। चलचित्र अभियान उस ज़रूरत से पैदा हुआ। टीम- आर्यन महट्टा, राहुल शेरवाल, सना आमिर, शाक़ीब यामीन रंगरेज़, विशाल स्टोन्वॉल
9 अगस्त 2022 को ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर के गांव बीटावदा में किसानो ने गन्ना भुगतान सहित अपनी अन्य मांगो को लेकर के पंचायत की । इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने सभा संबोधित की। जिसमें उन्होंने सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया। चलचित्र अभियान की रिपोर्ट । टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़, दीपक भारती
उत्तर प्रदेश के ज़िला शामली के तीनों शुगर मिलों पर करीब 638 करोड़ रुपए किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान है । जिसके विरोध और गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में किसानों ने 8 अगस्त 2022 को धरना प्रदर्शन किया। बाद में किसानों को समझाकर धरना समाप्त करा दिया। चलचित्र अभियान की रिपोर्ट। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़, दीपक भारती, मोहद सावेज़ चौहान
20 जुलाई को चलचित्र अभियान की टीम ज़िला बागपत के गांव किशनपुर बिराल में केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सामग्री पर 5% GST लगाए जाने पर आम जनता की राय जानने के लिए गांव में पहुंची थीं। तभी एक आदमी ने चलचित्र अभियान की टीम पर हमला किया, कैमरा और माइक छीनने की कोशिश की और यहां से जानें की धमकी दी और हिंसा करने की भी धमकी दी थी। लेकिन CCA की टीम ने दोबारा उसी जगह जाकर आम लोगों से बढ़ती मंहगाई और GST पर बात की। ज्यादातर लोगों का कहना हैं कि हम मंहगाई से बहुत परेशान हैं । चलचित्र अभियान की रिपोर्ट। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़, मोहद सावेज़ चौहान
03-08-2022 को ज़िला शामली के कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना भुगतान सहित अपनी विभिन्न मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन। किसानों का कहना हैं कि इस बार हम शामली मील को अपना गन्ना नहीं देगें। इस विरोध प्रदर्शन में ज़िला शामली के किसान आए हुए थे, लेकिन बाद में शामली डीएम ने किसानों को समझाकर धरना समाप्त करवा दिया। चलचित्र अभियान को रिपोर्ट। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवाज़े को लेकर ज़िला शामली के किसानों ने पानीपत-खटीमा हाईवे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया हैं। इस एक्सप्रेसवे में जनपद के 22 गांव प्रभावित हैं। इसकी दूरी 32.05 किमी व क्षेत्रफल 221 हेक्टेयर अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित है। किसानों कहना हैं कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं हम यहां से नहीं उठेंगे। चलचित्र अभियान की रिपोर्ट। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़
उत्तर प्रदेश जिला मुज़्ज़फ़रनगर के गांव पलड़ा में बहुत सारे मज़दूर हुक्का चिलम बनाने और मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं । यह काम हस्तशिल्प के अंतर्गत आता है और काफी मेहनत से इस काम को किया जाता है इन कारीगरों की वजह से और भी लोगों को रोजगार मिल रहा है जिसमें महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है । चलचित्र अभियान की ग्राउंड रिपोर्ट । टीम- विशाल स्टोनवॉल, इकरा अय्यूब सैफी, शाकिब यामीन रंगरेज़
चलचित्र अभियान की टीम ने शामली के दिहाड़ी मजदूरों से बात की। इन दिहाड़ी मज़दूरों का कहना है कि हमे हमारे काम की पुरी कीमत नहीं मिलती हैं, अब हम किसानों की तरह आत्महत्या करने लगेंगे। चलचित्र अभियान को रिर्पोट। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़, मोहद शावेज़ चौहान
प्रधानमंत्री आवास योजना जिसे जून 2015 में सस्ते घर प्रदान करने उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य 31 मार्च, 2022 तक योग्य परिवारों / लाभार्थियों को पानी के कनेक्शन, शौचालय की सुविधा और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के साथ 2 करोड़ से अधिक सस्ते घर प्रदान करना है। लेकिन ज़िला शामली के क़स्बा कांधला के कुछ पात्र परिवारों का कहना हैं कि एक किश्त आने बाद हमारी दूसरी किश्त अभी तक नहीं आई । चलचित्र अभियान की रिपोर्ट। टीम- अनस, दीपक भारती, मोहद सावेज़ चौहान
20 जुलाई को चलचित्र अभियान की टीम ज़िला बागपत के गांव किशनपुर बिराल में केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सामग्री पर 5% GST लगाए जाने पर आम जनता की राय जानने के लिए गांव में पहुंची। तभी एक आदमी ने चलचित्र अभियान की टीम पर हमला किया, कैमरा और माइक छीनने की कोशिश की और यहां से जानें की धमकी दी और हिंसा करने की भी धमकी दी। टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़
ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर के क़स्बा शाहपुर मे जयंत चौधरी के आह्वान पर की गई युवा पंचायत में युवाओं ने इकट्ठा होकर जयंत चौधरी को बढ़ावा दिया और अग्निपथ योजना और व्यापक बेरोज़गारी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया | चलचित्र अभियान की ग्राउंड रिपोर्ट टीम- विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़, मोहम्मद सवेज़ चौहान, अवनीश, दीपक भारती, अनस अली, दीपक कटारिया