2014 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले में एक ज़मीन के विवाद के चलते सिखों और मुसलमानों के बीच साम्प्रदायिक दंगा हुआ था। इस दंगे में तीन लोगों की मौत भी हुई थी। विवादित ज़मीन गुरूद्वारे के बगल में थी और वहाँ गुरु सिंह सभा का दावा था कि वो ज़मीन उन्होंने ख़रीदी थी और उस ज़मीन पर वह गुरुद्वारा का विस्तार करना चाहते थे। मुसलमानों का कहना था कि उस ज़मीन पर पहले एक मस्जिद थी और वह ज़मीन सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की है। इस विवाद के चलते 2014 में दंगा हुआ, और यह केस अभी भी कोर्ट में है। लेकिन मार्च 2020 में इस ज़मीन को मुसलमानों ने सिखों को उपहार के रूप में दी और कहा कि जिस तरह सिखों ने मुसलमानों की बांग्लादेश और दिल्ली में दुःख की घड़ी में सेवा करी है, यह मुसलमानों ने उनका एहसान लौटाया है।
टीम : विशाल स्टोनवाल , शाकिब यामीन रंगरेज़ , नकुल सिंह साव्हने, राहुल शेरवाल
In 2014, there was a massive communal riot between Sikhs and Muslims owing to a controversial piece of land. Three people died in the riot. The controversial land was adjacent to the Gurudwara in the city. The Guru Singh Sabha claimed that they had purchased the land and they wanted to extend their Gurudwara on that land. Muslims claimed that a Mosque had previously stood on that land and that the land belonged to Sunni Waqf Board. The controversy led to a riot in 2014 and case is currently in court. But, in 2020 this land was gifted by Muslims to Sikhs. They said that since the Sikh community has often reached out to Muslims in times of need, like in Bangladesh or the recent riots in Delhi, this was their way of returning the favour.
Team: Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrez, Nakul Singh Sawhney and Rahul Sherwal
#Saharanpur #MuslimSikhUnity #GurudwaraLand
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca