लॉकडाउन के अब दो महीनों से जयादा हो गए हैं और मज़दूरों की स्थिति अब बिगड़ती जा रही है।कई मज़दूरों को पर्याप्त मात्रा में न राशन, न पैसे और न खान मिल रहा है। कई जगह वह सामाजिक संगठनों पर पूरी तरह से निर्भर हैं। इस विडियो में चलचित्र अभियान उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के मतनावली गाँव के मज़दूरों से उनकी दिक़्क़तों के बारे में बात करती है।
टीम : विशाल स्टोनवाल , शाकिब यामीन रंगरेज़ , नकुल सिंह साव्हने, राहुल शेरवाल
As the lockdown has now gone on for over two months in India, the situation of workers is deteriorating rapidly. Many are not getting adequate ration, money or food and are essentially relying on charitable organisations for sustenance. In this video, ChalChitra Abhiyaan speaks to workers from Matnavli village in UP’s Shamli district about the problems facing them during the lockdown.
Team: Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrez, Nakul Singh Sawhney and Rahul Sherwal
#मज़दूर #प्रवासीमज़दूर #MigrantLabour
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca