जहाँ एक तरफ़ मुल्क में CAA-NRC-NPR के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन बढ़े हैं वहीं दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस दमन भी बढ़ा है। उत्तर प्रदेश में मेरठ, बिजनौर और मुज़फ़्फ़रनगर जैसे ज़िलों में लोगों की मौत भी हुई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे शिक्षा संस्थानों में छात्रों पर भारी दमन हुआ है। कई प्रदर्शनकारी जेल भी गए है, और उन्हें जेलों में टॉर्चर भी हुआ है। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का जेल भी भेजा गया है। इस इंटरव्यू में चलचित्र अभियान ने उत्तर प्रदेश के वकील और मानव अधिकार कार्यकर्ता अक़रम अख़्तर चौधरी से राज्य में हो रहे दमन पर बातचीत की।
टीम : विशाल स्टोनवाल , शाकिब यामीन रंगरेज़ , नकुल सिंह साव्हने, राहुल शेरवाल
As Anti-CAA-NRC-NPR protests have grown over the last few weeks in the country, police excesses in states like Uttar Pradesh and Delhi have been very noticeable. In Uttar Pradesh, several protesters have been killed in districts like Meerut, Bijnor and Muzaffarnagar. Students have brutally attacked in universities like Aligarh Muslim University. Several protesters were jailed, detained and tortured in jail. Along with that several senior activists have also been arrested. In this interview ChalChitra Abhiyaan speaks to advocate and human rights activist from UP about the police atrocities in the state.
Team: Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrez, Nakul Singh Sawhney and Rahul Sherwal
#IndiaAgainstCAA #UPPolice #NRC
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca