समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ज़िला मुज़फ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस महासम्मेलन में बड़ी संख्या में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।
बुढ़ाना में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे हैं। रैली में आये मज़दूर किसानों ने 2022 में सपा की सरकार बनाने की बात कही और इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी ।
चलचित्र अभियान की रिपोर्ट।
टीम- विशाल स्टोनवाल, शाक़ीब यामीन रंगरेज़, अनस अली
Samajwadi Party’s (SP) National President and former Chief Minister Akhilesh Yadav arrived today in Budhana , Muzaffarnagar, to address the Kashyap Mahasammelan. A large number of people started gathering for the conference from morning itself.
The labor farmers who came in the rally talked about forming the government of SP in 2022. They said they will work to show BJP the way out in this assembly election.
A ChalChitra Abhiyaan report.
Crew- Vishal Stonewall, Shakib yameen Rangrezz, Anas Ali
#akhileshyadav #samajwadiparty #upelection2022
Visit our website: www.ChalChitraAbhiyaan.com