लॉकडाउन लगने के बाद देश के मज़दूरों के सामने आई दिक्कतें थमने का नाम ही नही ले रही हैं। इस विडीयो में चलचित्र अभियान ने बिहार के कुछ मज़दूरों से बात करी जो शामली ज़िले में फसे हुए हैं और अब उनके पास न पैसा बचा है और न ही सरकार से उन्हें खाना मिल रहा है।
टीम : विशाल स्टोनवाल , शाकिब यामीन रंगरेज़ , नकुल सिंह साव्हने, राहुल शेरवाल
Ever since the lockdown has been in force, workers across the country have been facing endless problems. In this video, @ChalChitraAbhiyaan speaks to workers from Bihar who were working in Shamli district. They are now left with no money and are not receiving any food or ration from the government.
Team: Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrez, Nakul Singh Sawhney and Rahul Sherwal
#मज़दूर #प्रवासीमज़दूर #MigrantLabour
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca