समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ज़िला मुज़फ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस महासम्मेलन में बड़ी संख्या में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। बुढ़ाना में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे हैं। अखिलेश यादव ने बोला कि इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार जा रही है। सुने अखिलेश यादव का भाषण।
चलचित्र अभियान की रिपोर्ट।
टीम- विशाल स्टोनेवाल, शाक़ीब यामीन रंगरेज़, अनस अली
Samajwadi Party (SP) National President and former Chief Minister Akhilesh Yadav had arrived today to address the Kashyap Mahasammelan at Budhana in district Muzaffarnagar, Uttar Pradesh. A large number of people had started gathering for the conference from morning itself. Akhilesh Yadav said that this time the BJP government will be going away from Uttar Pradesh. Listen to Akhilesh Yadav’s speech.
A ChalChitra Abhiyaan report.
Crew- Vishal Stonewall, Shakib yameen Rangrezz, Anas Ali
#AkhileshYadav #SamajwadiParty #Muzaffarnagar
Visit www.ChalChitraAbhiyaan.com