आम तौर पर उत्तर प्रदेश के नौजवानों में, और ख़ास कर के मुस्लिम नौजवानों में सलमान ख़ान की फ़िल्मों के लिए उत्सुकता से इंतज़ार होता है। लेकिन इस बार उनकी नई फ़िल्म ‘दबंग 3’ को ले कर उत्तर प्रदेश में कुछ ख़ास उत्साह नहीं रहा और उनकी पिछली दो फ़िल्मों के मुक़ाबले ‘दबंग 3’ ने काफ़ी कम कमाया। चलचित्र अभियान की इस रिपोर्ट में हम शामली ज़िले के कांधला कसबे के मुस्लिम नौजवानों से बात करते हैं और उनसे पता करने की कोशिस करते हैं कि उन्होंने इस बार सलमान खान की फ़िल्म को क्यों नहीं देखा और क्या इसका मुख्य कारण सलमान ख़ान की CAA और NRC पर चुप्पी साधना था।
टीम : विशाल स्टोनवाल , शाकिब यामीन रंगरेज़ , नकुल सिंह साव्हने, राहुल शेरवाल
On most occasions the youth, and particularly Muslim youth of Uttar Pradesh eagerly await the release of Salman Khan films. However, this time around, there wasn’t much enthusiasm around Salman Khan’s latest film ‘Dabangg 3’. The film didn’t do very well at the box office, specially when compared to his last two films. ChalChitra Abhiyaan speaks to Muslim youth from Kandhla township in Shamli district to find out why they didn’t watch Salman’s latest film and whether that was largely because of his conspicuous silence on CAA and NRC.
Team: Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrez, Nakul Singh Sawhney and Rahul Sherwal
#SalmanKhan #Dabangg3 #IndiaAgainstCAA
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca