12 जून 2019 को बुढ़ाना कसबे में रहने वाले इकराम के घर पुलिस आयी और उनके घर में तोड़फोड़ की, उन्हें और उनके परिवार को मारा और उन्हें गिरफ़्तार करने की कोशिश की । इकराम का कहना है कि पुलिस ने उनपर गोली भी चलायी। इकराम और उनके पिता 2013 के मुज़फ़्फ़रनगर दंगो के गवाह हैं और उनका कहना है की प्रशासन उनपर दबाव डालने के लिए उन्हें बिना कसूर के गिरफ़्तार कर रहा है।
टीम : आर्यन , विशाल कुमार , शाकिब यामीन रअंग्रेज़ज
On 12 June 2019, police vandalized the house of Iqram who is a resident of Budhana district, harassed him and his family and tried to arrest him without any reason. Iqram alleges that he was also shot at by the police. He and his father are eye witnesses in the 2013 Muzaffarnagar riots case and he says that by arresting him, the police was trying to put pressure on their family.
Team : Aryan, Vishal, Shakib
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca