सितम्बर 2013 में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर और शामली ज़िलों में हुए दंगे को अब पाँच साल हो चुके हैं।चलचित्र अभियान ने, ‘मुज़फ्फरनगर दंगा- 5 साल बाद’ की शृंखला शुरू करी है जिसमें दंगे के पांच सालों में समाज के अलग-अलग पहलूओं पर असर को दर्शाया जाएगा। इस भाग में हम पीड़ितों से बात करते हैं, कि पिछले पाँच सालों में उन्हें किन दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।कुछ पीड़ित जिनके रिश्तेदारों का इस दंगे में क़त्ल हुआ था, उनके द्वारा दर्ज हुए केस के स्थिति भी जानने की कोशिश है।
टीम : विशाल कुमार, अमूल्या ाफाले, शाकिब यामीन रअंग्रेज़ज, राहुल शेरवाल
It’s been five years since the riots that broke out in Muzaffarnagar and Shamli districts in Wester Uttar Pradesh in September, 2013. Chalchitra Abhiyaan presents a multi-part series, ‘Five years since Muzaffarnagar riots’ focussing on various political and socioeconomic ramifications of the riots. In this episode we speak to several riot victims and try and understand the problems they had to face over the last 5 years. We also try to understand the status of various cases that were filed by those who lost their relatives in the riots.
Crew- Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrezz, Amulya Aphle, Rahul Sherwal
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca
Website Link- www.chalchitraabhiyaan.com