0
Shares
Dis – उत्तर प्रदेश में लोकसभा 2024 के चुनाव के बाद लगभग 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने है उपचुनाव की तारीख अब 20 नवंबर हो गई है जो पहले 13 थी। जिसमे से उत्तर प्रदेश के ज़िला मुजफ्फरनगर की एक सीट मीरापुर विधानसभा है इस सीट पर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु सुंबुल राणा रालोद से मितलेश पाल, एसपी से जाहिद हुसैन और बीएसपी से शाहनजर चुनावी मैदान में हैं। CCA की टीम से मीरापुर विधानसभा के गाँव सनेढा में चुनाव को लेकर लोगों से बात की। जिसमें जनता का कहना है कि इस बार साइकिल की हवा हैं। हम मीरपुर सीट पर बदलाव चाहते हैं।
CCA की ग्राउंड रिपोर्ट ।
टीम – मौ. सावेज़ चौहान, विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज