मिड डे मील में खाना बनाने वाली महिलाओं को भजन माता बोला जाता है। सरकारी स्कूलों में भोजन माताओं को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाता है और उन्हें 1000 रूपए वेतन मिलता है। इतने कम वेतन से भोजन माताएं बहुत नाराज हैं। इसके अलावा इन भोजन माताओं को कहीं और काम करने की अनुमति नहीं है, और यह इनके अधिकारों का उल्लंगन है। चलचित्र अभियान की टीम ने मुज़फ़्फ़रनगर की कुछ भोजन माताओं से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि वो इस सरकार से बहुत नाराज़ हैं और हमारी टीम से बेरोज़गारी, वेतन, महिलाओं की सुरक्षा और महिला हित में बनायीं गयी योजनाओं पर बात की।
टीम : शाकिब , विशाल , राहुल शेरवाल, आर्यन मेहता, अरुणा रागिनी, नकुल सिंह साव्हने
Mid day meal cooks in government schools are primarily women who are hired on contractual basis and are paid Rs.1000 per month. The workers are very upset at this abysmally low amount. These workers are also not allowed to earn any alternate income thereby violating their rights and dignity in every way. ChalChitra Abhiyaan talked to some of these workers from Muzaffarnagar who express their disappointment with this government on various issues such as unemployment, low wages, women safety and pro women policies among others.
Crew: Shakib, Vishal, Rahul Sherwal, Aryan Mehta, Aruna Ragini, Nakul Singh Sawhney
#Elections2019 #JantaBolegi
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca