पश्चिम यूपी के किसी भाग में साल के किसी समय भी जाएं तो वहां युवा लड़के पुलिस और आर्मी की भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ते और कसरत करते हुए नज़र आएंगे। इस नज़ारे से अनुमान लग जाता है कि इलाक़े में कितनी बेरोज़गारी है। जब चलचित्र अभियान ने इनसे बात करी तो इन्होंने हमें बताया की इलाके में रोज़गार के कोई और साधन नहीं हैं और सरकार पर इस बात पर नाराज़गी जताई कि साल की 2 करोड़ नौकरियाँ में वो विफल रही है। उनका कहना था कि अब देश के बाहर ही उन्हें रोज़गार मिलने की उम्मीद है।
टीम : शाकिब , विशाल , राहुल शेरवाल, आर्यन मेहता, अरुणा रागिनी, नकुल सिंह साव्हने
Across Western UP, at any time of the year, young men are seen running and exercising to prepare for army and police exams. This very sight is symbolic of the extent of unemployment in the region. When ChalChitra Abhiyaan asked about other means of employment, they expressed disappointment and anger due to lack of other job opportunities and criticized the BJP government for not being able to fulfill its promise of providing 2 crore jobs every year. They also said that the only option left in front of them is to go outside India and work there.
Crew: Shakib, Vishal, Rahul Sherwal, Aryan Mehta, Aruna Ragini, Nakul Singh Sawhney
#Elections2019 #JantaBolegi
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca
Website Link- www.chalchitraabhiyaan.com