चलचित्र अभियान और गोरखपुर न्यूज़ लाईन ने बांदा ज़िले के अतर्रा गांव में राजा भैया जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं और जो बांदा ज़िले में विद्याधाम समीति के नाम से संस्था चलाते है। राजा भैया से बुंदेलखंड में किसानों और मजदूरों की स्थिती पर बात की। इनका कहना हैं कि यहां के मजदूरों और किसानों हालात बहुत ख़राब हैं। राजा भैया का कहना हैं कि यहां रोज़गार बिल्कुल खत्म हैं जिस वजह से यहा के मज़दूर पलायन और खुदकुशी करने को मजबूर हैं।
टीम- मोहम्मद सावेज चौहान, नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज़
ChalChitra Abhiyaan and Gorakhpur News Line talked to Raja Bhaiya, who is a social worker and who runs an organization in the name of Vidyadham Samiti in Banda district, Atarra village. We spoke to Raja Bhaiya on the condition of farmers and laborers in Bundelkhand. He said that the condition of laborers and farmers here is very bad and that jobs are completely over here, due to which the workers here are forced to migrate and commit suicide.
Crew -Mohd Savez Chauhan , Nakul Singh Sawhney , Vishal Stonewall, Alnawaz alam, Shakib Yameen Rangrezz
#Farmers #Corona #Suicide
Visit our website: chalchitraabhiyaan.com/