कपड़े फेरी का काम पश्चिम उत्तर प्रदेश में काफ़ी समय से हो रहा है। अब 2020 के लॉकडाउन के बाद कपड़े फेरी करने वालो का कार्य बहुत खराब हो गया है फेरी करने वाले मजदूर अपनी जीवनचर्या चलाने के लिए संघर्ष कर रहे है। चलचित्र अभियान की टीम ने ऐसे ही दो मज़दूरों को लेकर एक दस्तावेज़ी फ़िल्म बनाई जिसमें फ़ेरी मज़दूर मेहनत कर रहे हैं।
चलचित्र अभियान की रिपोर्ट।
टीम- मोहम्मद सावेज़ रंगरेज़, सुंदुस इड्रीस, अनस अली
The work of hawking clothes has been going on in western Uttar Pradesh for a long time. Now after the 2020 lock-down, the work of the clothes hawkers has become worse as the hawkers struggle to run their livelihood. The team of ChalChitra Abhiyaan documented the hard work and life of two such ferry workers.
A ChalChitra Abhiyaan Report.
Crew – Mohd Savez Chauhan, Sundus Idreesi, Anas Ali
#UttarPradesh #Hawkers #Documentary