चलचित्र अभियान और गोरखपुर न्यूज़ लाईन की टीम ने बांदा ज़िले के नरैनी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी किरन वर्मा से बात की। किरन वर्मा का कहना हैं कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ शोषण और युवा पीढ़ी बेरोज़गार हो गई हैं। किरन वर्मा का ये भी कहना हैं कि अगर समाजवादी सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार और सभी को अच्छी शिक्षा मिलेंगी।
टीम- मोहम्मद सावेज चौहान, नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, अलनवाज आलम, शाकिब यामीन रंगरेज़
The team of ChalChitra Abhiyaan and Gorakhpur News Line spoke to Kiran Verma, SP candidate from the Naraini assembly seat of Banda district. Kiran Verma said that in the BJP government, women have been exploited and the younger generation has become unemployed. She also said that if a socialist government is formed, then the youth will get employment and good education in Uttar Pradesh.
A ChalChitra Abhiyaan report.
Crew -Mohd Savez Chauhan , Nakul Singh Sawhney , Vishal Stonewall, Alnawaz alam, Shakib Yameen Rangrezz
#UPElections2022 #UPChunaav #SamajwadiParty
Visit our website: chalchitraabhiyaan.com/