चलचित्र अभियान की टीम ने ज़िला लखीमपुर खीरी के पलिया विधानसभा के थारू समाज के कुछ लोगों से बात की। थारू समाज का कहना हैं कि वन अधिकारों के बावजूद हमे जंगलों से वंचित किया जा रहा हैं और जंगल से लकड़ी लाने से रोका जा रहा हैं। इस बार ज्यादातर थारू आदिवासी का कहना हैं कि इस बार हम चुनाव में बदलाव चाहते हैं।
टीम- मोहम्मद सावेज चौहान, नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, अलनवाज आलम, शाकिब यामीन रंगरेज़
The team of ChalChitra Abhiyaan talked to some people of Tharu Tribe of Palia Vidhan Sabha, district Lakhimpur Kheri. Tharu Tribe says that despite forest rights, they are being deprived of forests and being prevented from bringing wood from the forest. They said that this time Tharu tribals want a change in elections.
A ChalChitra Abhiyaan report.
Crew -Mohd Savez Chauhan , Nakul Singh Sawhney , Vishal Stonewall, Alnawaz alam, Shakib Yameen Rangrezz
#UPElections2022 #ForestRights #TharuTribe
Visit our website: chalchitraabhiyaan.com/