चलचित्र अभियान ने थानाभवन विधानसभा के जमालपुर गांव के सैनी समाज से चुनावी मुद्दों को लेकर बात की और उनकी राय ली उनका मानना है कि सैनी समाज ने पिछड़ो की तरक्की के लिए पिछली बार भाजपा को वोट किया था । इस बार सैनी समाज भाजपा का बहिष्कार कर रहा है क्योंकि उनके गांव में काम नही किया है । इस बार थानाभवन में भाजपा नेता को वोट नही करेगा ।चलचित्र अभियान की रिपोर्ट।
टीम – नकुल सिंह साहनी, विशाल स्टोनवॉल, शाकिब यामीन रंगरेज
ChalChitra Abhiyaan spoke to people from the Saini community of Jamalpur village of Thana Bhavan Vidhan Sabha regarding their opinion on the upcoming elections. They believe that the Saini community had voted for the BJP last time for the progress of backward communities. This time Saini community is boycotting BJP because no work has been done in their village. This time BJP will not vote for the leader in Thana Bhavan.
Crew – Nakul singh sawhney, Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrezz
#UPElections2022 #UPChunaav #UPChunav2022
Visit our website: chalchitraabhiyaan.com/