कोविड 19 महामारी के कारण पूरे भारत में स्कूल बंद किए गये, जिसके चलते कई बच्चों की शिक्षा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। विशेष रूप से आर्थिक रूप से हाशिए की पृष्ठभूमि के छात्रों की, क्योंकि कई ऑनलाइन शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते थे। हालांकि, कुछ जमीनी संगठन ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए एकजुट हुए और यह सुनिश्चित किया कि उनकी शिक्षा को नुकसान न हो। इस विडीओ में चलचित्र अभियान, शामली जिले में ऐसी तीन पहलों को समझने की कोशिश करता है।
टीम – अनस, अंशुल कुमार, मोहम्मद सावेज़ चौहान
As schools shut down across India because of Covid 19 pandemic, many children’s education suffered immensely. Specially students from economically marginalised backgrounds, since many couldn’t afford online education. However, some grassroots organisations got together to help such students and ensure their education doesn’t suffer. ChalChitra Abhiyaan looks at three such initiatives in Shamli district.
Crew- Anas, Anshul Kumar, Mohd. Savez Chauhan
#Covid19 #Lockdown