आज पूरी दुनिया में कोरोना वाइरस की ख़ौफ़ फैला है । भारत में भी डर है कि यह महामारी न बन जाए। देश के कई हिस्सों में आज कोरोना के चलते पूरे-पूरे शहर बंद हो गए हैं। इस इंटर्व्यू में चलचित्र अभियान ने जन स्वास्थ अभियान के एक जाने-माने स्वास्थ कार्यकर्ता अमूल्य निधि का इंटर्व्यू लिया और समझने की कोशिश करी कि क्या हिंदुस्तान में हम कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए तैय्यार भी हैं कि नही? जहाँ एक तरफ़ पूरा सरकारी स्वास्थ का ढाँचा बर्बाद हो चुका है और सारी स्वास्थ सुविधाएँ निजी हाथों में दी जा रही हैं, क्या हमारे देश की आम जनता इस बीमारी से बच पाएगी?
टीम : विशाल स्टोनवाल , शाकिब यामीन रंगरेज़ , नकुल सिंह साव्हने, राहुल शेरवाल
The entire world fears the Corona Virus today. In India there is a fear that this could become a massive epidemic. In several parts of the country there is an almost complete shut down because of the virus. in this interview, ChalChitra Abhiyaan speaks to Amulya Nidhi, a know health activist with Jan Swasth Abhiyaan and try and understand whether India is even ready to fight the Coroana Virus? On the one hand, the public health sector is in shambles and on the other the government is selling off the public health sector to private hands. Can the common people of India survive this epidemic?
Team: Vishal Stonewall, Shakib Yameen Rangrez, Nakul Singh Sawhney and Rahul Sherwal
#CoronaVirus #Corona #PublicHealth
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca