कांधला में हर साल दशहरे के समय पर एक मेला लगता है | कांधला एक मुस्लिम बहुल इलाका है और एक हिन्दू त्यौहार होने के बावजूद भी यहाँ होने वाले मेले में ज़्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग दुकाने लगाते हैं और घूमने आते हैं | यह मेला यहाँ 100 सालों से भी ज़्यादा से लग रहा है | यहाँ तक की 2013 के मुज़फ्फरनगर दंगे के समय, जब पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल था, उस साल भी इस मेले का आयोजन नहीं रोका गया | यह मेला इस कसबे के लिए हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है और आज के समय में इसका और भी ज़्यादा मेहेत्व है |
टीम : आर्यन , विशाल कुमार , शाकिब यामीन रअंग्रेज़ज
Every year, a fair is organised in the Shamli district’s Kandhla township on the occasion on Dussehra. Despite Kandhla being a muslim majority town, a major chunk of the shopkeepers and the people coming to see the fair are muslim. This fair, which has been organised here for more than 100 years, has become a part of culture for people here. Even in 2013, when communal tensions were on the rise after the Muzaffarnagar riots, this fair wasn’t stopped. This fair is a symbol of Hindu-Muslim unity for this town and holds even more value in today’s time.
Team : Aryan, Vishal, Shakib
#Dussehra #HiinduMuslimUnity #KandhlaMela
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca