बेगुसराई लोक सभा सीट पर सीपीआई ने अपने उम्मीदवार के तौर पर कन्हैया कुमार को खड़ा किया है जो की वहीँ के निवासी हैं। बेगुसराई का यह चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है और चलचित्र अभियान की टीम इसे कवर करने के लिए पहुंची है। इस वीडियो में हमारी टीम ने बेगुसराई के बथौली गाँव के कुछ लोगों से बात की जिन्होंने अपने मुद्दों की बात करते हुए यह बताया कि पिछली सरकार से बहुत नाखुश हैं और इस बार वो कन्हैया को पूर्ण बहुमत से जिताएंगे।
टीम : राहुल, शाकिब यामीन , हेगेल , आर्यन
In Begusarai Lok Sabha Constituency, CPI has given a ticket to Kanhaiya Kumar, the student who came to light after the JNU incident, who is also a local boy. Lok Sabha election in Begusarai is a historic moment and ChalChitra Abhiyaan’s team has reached there to cover it. In this video, our team talks to some people from Batholi village in Begusarai as they express anger and disappointment at the current government and are confident that Kanhaiya will get a clear majority there.
Crew: Rahul, Shakib Yameen , Hagel, Aryan
#JantaBolegi #Elections2019
Website link – www.chalchitraabhiyaan.com
Support our Abhiyaan – https://ourdemocracy.in/Campaign/cca