उत्तर प्रदेश के ज़िला मुज़्ज़फ़रनगर में भारतीय सेना में भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन में आये नौजवानों से चलचित्र अभियान ने बात की उनका कहना है कि अग्निपथ योजना के नाम पर देश के नौजवानों के साथ गलत किया जा रहा है और बेरोज़गारी की ओर बढ़वा दिया जा रहा है ।
चलचित्र अभियान की रिपोर्ट ।
टीम- नकुल सिंह साहनी, शाकिब यामीन रंगरेज़, अविनाश गौतम , इकरा अय्यूब सैफी
The Bharatiya Kisan Union staged a sit-in protest against the Agnipath scheme for recruitment in the Indian Army in the Muzzafarnagar district of Uttar Pradesh. ChalChitra Abhiayan team talked to the youth who came in this protest. They said that in the name of the Agnipath scheme, the youth of the country is being wronged and are being pushed towards unemployment.
A ChalChitra Abhiyaan report.
Crew- Nakul Singh Sawhney, Shakib Yameen Rangrezz, Awinash Gautam, Iqra Ayyub Saifi
#agnipath #agnipathscheme #Unemployment
Visit our website: chalchitraabhiyaan.com/